विश्वविद्यालय के महिला समाज ने किया स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

university-camp

सागर (sagarnews.com)। डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के महिला समाज ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। यह महिला जागरूकता और परीक्षण शिविर था। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.अंशुल गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.ललिता पाटिल व महिला समाज की अध्यक्षा डा. रत्ना शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की।   

कुलपति ने मोटापा नियन्त्रण, नियन्त्रित जीवन शैली,स्वस्थ्य भोजन व निरन्तर स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने पर बल दिया। अध्यक्षा डा. रत्ना शुक्ला ने निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों को आयोजित करने की आवश्यकता, उपयोगिता व सार्थकता पर जानकारी दी। 

डा.अंशुल गुप्ता ने उपचार की अपेक्षा सतर्कता, आस्टियोपोरेसिस, गठिया आदि पर विचार रखे। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.ललिता पाटिल ने कैंसर के कारण व व्यवहारिक कठिनाइयों पर चर्चा की। उन्‍होंने महिलाओ को रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने पर भी विशेष बल दिया। डा. सरोज भूरिया ने एम्पटी नेस्ट सिंड्रोम नामक बीमारी के विषय मे विस्तार से समझाया। डा. रीतेश ने मधुमेह व रक्तचाप चर्चा की। डा. दीपाक्षी ने प्रजनन स्वास्थ्य को सारगर्भित ढंग से समझाया।

डा.भास्वती ने स्तन कैंसर को रेखांकित किया। इस अवसर पर समानान्तर रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे रक्तचाप,ब्लड ग्रुप, मधुमेह, वजन, स्त्रियों के विभिन्न अंगों के कैंसर की भी जांच की गई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सहसचिव ओमिका सिंह ने दिया। संचालन डा.रीना बासू ने व धन्यवाद त्रिवेणिका राय ने ज्ञापित किया।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021