सागर (sagarnews.com)। बंडा पुलिस ने एक आरोपी के घर से पलंग पेटी के भीतर छिपाकर रखी दो लाख से अधिक कीमत की 42 पेटी देशी शराब बरामद की है। कस्बा भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी बंडा को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झागरी मे पिन्टू दुबे के खेत के पास बने एक कमरे मे भारी मात्रा मे बिक्री हेतु अवैध शराब रखी हुई है।
थाना स्तर पर टीम गठित कर विक्रम सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं उमराव सिंह एसडीओपी बंडा के मार्गदर्शन मे मुखबिर के बताये स्थान ग्राम झागरी से करीब दो किलोमीटर अंदर जंगल के पास खेत मे गेंहू के खेतों मे बने एक कमरे मे पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति मिला। जिससे पूछताछ पर अपना नाम गब्बर पिता परषोत्तम रावत निवासीगोराखुर्द गौशाला के पास का होना बताया।
अवैध शराब के संबंध मे सख्ती से पूछताछ के बाद कमरे की तलाशी में बिस्तर की पेटी में शराब की 42 पेटियां रखी मिलीं। प्रत्येक कार्टून मे लाल मसाला शराब के 48 क्वार्टर कुल 2016 क्वार्टर रखे मिले। जिनकी बाजार मे कीमत के अनुसार 2 लाख 10 हजार रूपए बताई गई है।
पुलिस का कहना है कि पिन्टू दुबे अवैध शराब के कारोबार मे संलिप्त होना पाया गया है। आरोपियो के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द किया गया है शराब के स्रोत के संबंध मे विवेचना जारी है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021