संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने टाटा कंपनी के अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

shukla-meeting

सागर (sagarnews.com)। संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ल ने पेयजल पाइप लाइन बिछाने वाली टाटा कंपनी द्वारा किए जा रहे टंकियों के निर्माण कार्य एवं रेस्टोरेशन धीमी गति से चलने के कारण कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई। नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार भी उपस्थित थे।

संभाग आयुक्त ने कहा कंपनी द्वारा जिम्मेदारी से कार्य नहीं किया जा रहा है। कई बार निर्देश दिये गये लेकिन सुधार नहीं हो रहा है इसलिये उन्होने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त को पत्र लिखकर सीनियर इंजीनियर भेजकर जांच कराने का अनुरोध किया है। एम.पी.यू.डी.सी.की तरफ से भी किसी भी सीनियर इंजीनियर को प्रोजेक्ट हेतु पदस्थ करने का अनुरोध किया है।

उन्होने कहा कि विगत चार माह में कार्य की औसत प्रगति डेढ़ प्रतिशत है जो कि अत्यंत कम है माह फरवरी 2022 तक प्रगति मात्र 63.50 प्रतिशत है। सागर शहर की अधिकांश गलियां रि-स्टोरेशन के अभाव में खुदी पडी है पाईप मटेरियल आदि भी यहॉ वहॉ पड़ा हुआ है और बगैर सुरक्षा मानकों के अनुसार कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियॉ करने में नगर निगम को असुविधा हो रही है।

बैठक में निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने जानकारी दी कि टाटा कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्य की गति धीमी होने पर माह दिसम्बर को प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में टाटा के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि कार्य में प्रगति लायी जायेगी लेकिन वह नहीं लायी गई।

उन्‍होंने बताया कि लगभग 20 किलो मीटर रि-स्टोरेशन का कार्य अधूरा है। जगह-जगह मलबा नालियों में डालने, रोड छोड़ने और नाले में पाइप डालने से पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है जबकि वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियॉं की जा रही है लेकिन इनके अधूरे कार्यो से उसमें व्यवधान आ रहा है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021