देश की प्रगति के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी : ज्योतिरादित्य सिंधिया

jyootiraditya-gadhakota

सागर (sagarnews.com)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गढ़ाकोटा में आयोजित तीन दिवसीय रहस मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। उन्‍हेांने कहा कि देश की प्रगति एवं विकास के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं पहले मानता था कि मध्य प्रदेश में केवल ग्वालियर का मेला ही बड़ा है। किंतु आज यहां देखकर लगा कि यह मेला ग्वालियर के मेले के बराबर है। उन्होंने कहा कि मेरा सागर से मेहमाननवाजी का कोई संबंध नहीं है, मैं यहां का पारिवारिक सदस्य हूं।

उन्होंने कहा कि मैं केवल ग्वालियर का नागरिक नहीं बल्कि सागर के खून के रूप में आपके समक्ष खड़ा हूं। मेरी दादी का जन्म सागर में हुआ और दादी ने सागर में रहकर जो सिद्धांत, मूल्य, धरोहर एवं विचारधारा को सहेज कर हम सभी सिंधिया परिवार को दिया है, इसके लिए सागर का हमेशा ऋणी रहूंगा।

उन्होंने कहा कि देश के  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा युद्ध के दौरान जो कार्य किया गया, वह विश्व में किसी भी प्रधानमंत्री के द्वारा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के एक-एक बच्चे को सुरक्षित लाने के लिए देश के चार मंत्रियों को भेजा गया और मैंने स्वयं जाकर 80 हवाई जहाजों के माध्यम से 18 हजार भारतवासियों को देश में लाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया है।

मेला नहीं गोपाल भार्गव जी का रेला है

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिंदगी सेवा भाव से जुड़ी होना चाहिए और हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं बल्कि, सेवा ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही कार्य आज हमारे वरिष्ठ मार्गदर्शक गोपाल भार्गव एवं उनके सुपुत्र अभिषेक भार्गव जी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बुंदेली अंदाज में कहा कि यह मेला मेला नहीं गोपाल भार्गव जी का रेला है, जो 38 वर्ष से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि जितनी मेरी उम्र नहीं उतने वर्ष की इनकी सेवा है। यह आपके क्षेत्र का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश का हीरा है।

अतिथि सत्कार सरकार हमारी परंपरा

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आज का दिन अविश्वसमरणीय दिन है जब राजा मर्दन सिंह जूदेव की धरा पर महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना पदार्पण किया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में मेहमान नवाजी और अतिथि सत्कार सरकार हमारी परंपरा रही है वह प्राचीन काल से चली आ रही है। यह मेला निरंतर प्रगति के पथ पर चल रहा है और आगे भी प्रगति करेगा।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि गोपाल भार्गव घर पर बैठकर चुनाव जीते हैं और यह तब संभव होता है जब निरंतर विकास और प्रगति की बात हो। रहस मेले को जन उपयोगी मेला बनाया गया है और इसमें अधिक से अधिक लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव ने स्वागत भाषण में कहा कि आज सरकार की देन है कि मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हम सभी को यहां आकर आशीर्वाद दिया है। इस रहस मेले में मंत्री भार्गव के द्वारा क्षेत्रवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिलाया जा रहा है। रहस मेले से तीन दिवस में क्षेत्र के हजारों व्यक्ति लाभान्वित होंगे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री श्री सिंधिया द्वारा राजा मर्दन सिंह जूदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की। उन्होंने स्व सहायता समूह के सम्मेलन में 348 स्व सहायता समूह की महिलाओं को दो करोड़ 38 लाख रुपए के चैक भी प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन एवं बसंत यादव द्वारा किया गया। 

इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ाकोटा आगमन पर गोपाल भार्गव एवं मेला समिति के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव ने रोड शो आयोजित किया। जिसमें जगह जगह पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक भाजपा के जिला अध्‍यक्ष गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021