सागर (sagarnews.com)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन आज कमिश्नर सभा कक्ष किया गया। बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने जिला एवं विकासखंड समन्वयकों से कहा कि सभी विकासखंड समन्वयक प्रतिमाह ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की बैठक विकासखंड अथवा सेक्टर स्तर पर अनिवार्य रूप से आयोजित करें एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करें।
जिला एवं संभाग समन्वयक अपने अपने विकासखंड एवं जिला समन्वयको की बैठकों का आयोजन नियमित रूप से करें। उन्होंने परिषद के सभी जिला एवं विकासखंड समन्वयको से कहा कि नियमित रूप से किए गए कार्यों का प्रतिवेद किए जा रहे कार्यों का व्यवस्थित दस्तावेजीकरण हो सके।
महानिदेशक जन अभियान परिषद बीआर नायडू द्वारा परिषद के अमले को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (सीएमसीएलडीपी) अंतर्गत संचालित किए जा रहे बीएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में हर पंचायत से छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करें, बीएसडब्ल्यू के इन सभी छात्रों को इंटर्नशिप के माध्यम से विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा, जिससे पंचायत स्तर पर छात्रों के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जा सके।
डॉक्टर धीरेंद्र पांडे कार्यपालक निदेशक जन अभियान परिषद द्वारा बताया गया कि शासन की विभिन्न योजनाओं की मूल्यांकन एवं अनुश्रवण का कार्य ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सीएमसीएलडीपी के छात्र एवं परिषद से जुड़े नेटवर्क के माध्यम से किया जाना है। अतः सभी विकास खंड एवं जिला समन्वयक परिषद से जुड़ी हुई प्रस्फुटन समितियों में सतत भ्रमण कर उन्हें सक्रिय कर प्रशिक्षित करने का कार्य करें।
समीक्षा बैठक अंतर्गत सागर संभाग के 9 विकास खंडों में संचालित अटल भूजल योजना के संबंध में भी तैयार किए गए वाटर सिक्योरिटी प्लान के क्रियान्वयन में कन्वर्जेंस के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान सागर संभाग अंतर्गत दमोह ,छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना ,निवाड़ी एवं सागर जिले के जिला एवं विकास खंड समन्वयक उपस्थित रहे।संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में संभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से संभाग समन्वयक दिनेश उमरिया द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का संचालन सुशील नामदेव जिला समन्वयक दमोह द्वारा किया गया।
बैठक में उपस्थित डॉ जितेंद्र जामदार उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद का स्वागत संभाग समन्वयक दिनेश उमरिया द्वारा किया गया बी आर नायडूइका स्वागत केके मिश्रा जिला समन्वयक सागर द्वारा किया गया।समीक्षा बैठक उपरांत सागर जिले की प्रस्फुटन एवं नवांकुर समितियों से संवाद बैठक के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा किए जा रहे शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण नशा मुक्ति एवं शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों पर प्रस्फुटन समितियों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के एवं नवांकुर संस्थाओं के सदस्यों से संवाद करते हुए जितेंद्र जामदार द्वारा सुभाषित को उद्धृत करते हुए बताया की दूसरों की सेवा करना परोपकार करना ही पुण्य है और दूसरों को दुख देना पीड़ा पहुंचाना ही पाप है आप सभी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले अनुभवी कार्य करता है आपके द्वारा अपने अपने ग्राम में किए जा रहे ग्राम विकास के कार्यों के माध्यम से लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है आप सभी अपने अपने ग्राम में सक्रिय होकर ऐसे लोगों का चिन्हांकन करें जिनको अभी भी शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उनको लाभ दिलाने के लिए आप आगे आएं।
सभी संस्थाएं जो फर्म्स एवं सोसाइटी एक्ट 1973 के तहत पंजीकृत हैं वे सभी संस्थाएं नियमानुसार अपनी जानकारियों को धारा 27 एवं 28 के माध्यम से फर्म्स एवं सोसाइटी ऑफिस में नियमित रूप से जमा करें जो संस्थाएं पंजीकृत नहीं हैं अपने द्वारा किए गए कार्यों के दस्तावेजों का भी संधारण करें।ज्ञात हो राज्य शासन योजना ,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय द्वारा जबलपुर के सुप्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र जामदार को जन अभियान परिषद का उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) नियुक्त किया गया है। बैठक पश्चात उपस्थित उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद महानिदेशक जन अभियान परिषद एवं कार्यपालक निदेशक द्वारा कमिश्नर कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021