सागर (dailyhindinews.com)। तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव मेले का रंगारंग समापन शनिवार को संपन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन लगे रोजगार मेले में 18 कंपनियां ने भाग लिया और 249 युवक युवतियों को रोजगार प्रदान किया। मेला समिति के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव ने समापन किया।
अभिषेक भार्गव ने कहा कि यह मेला सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्व रोजगार के साथ रोजगार मेला एवं हितकारी उत्सव मेला बन गया है। मेंले को लोक उत्सव के साथ लोक हितकारी मेला बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन के समस्त विभागों द्वारा शासन की विभिन्न हितकारी योजनाओं के माध्यम से ना केवल उनको प्रचार-प्रसार किया जा रहा है बल्कि पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी मौके पर ही किया जा रहा है।
लोक उत्सव में मंत्री गोपाल भार्गव की निर्देश पर कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा रोजगार मेला लगाने के भी निर्देश दिए थे जिसके तहत मेले के अंतिम दिन रोजगार मेला का आयोजन भी किया गया। रोजगार मेले में 249 युवाओं को रोजगार मिला।
रहस मेला के नोडल अधिकारी तहसीलदार कुलदीप पाराशर ने बताया कि तीन दिवसीय लोक उत्सव मेले जिले के 45 विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में 28000 हितग्राहियों को न केवल जानकारी प्रदान की बल्कि 8700 से अधिक व्यक्तियों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ लेने हेतु आवेदन किया। इनका मौके पर ही परीक्षण किया गया और उनमें से 6265 पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मेले में लगभग 650 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए ,जिनके माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर 5 लाख तक का निशुल्क इलाज किया जा सकेगा इसी प्रकार दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए और आवश्यकता अनुसार पात्र हितग्राहियों को परीक्षण करने के पश्चात उनको उपकरण भी वितरित कराए गए।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021