कुंडलपुर में राज्यपाल ने किए भगवान आदिनाथ के दर्शन एवं पूजन

mangu-kundalpur

सागर (sagarnews.com)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंगलवार को दमोह जिले के प्रवास के दौरान प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर पहुंचकर भगवान आदिनाथ (बड़े बाबा)के दर्शन किए। उन्होंने पूजन अर्चन कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए कामना की तथा यहां पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।

राज्यपाल ने कुंडलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और प्रत्येक कक्ष की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने पीएचसी में पदस्थ चिकित्सक और कर्मचारियों को मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और जिम्मेदारी के साथ दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया  गांव और आसपास की बस्ती के लोगों को ओपीडी सेवा का लाभ मिलता है।

mangubhai-kundalpur

इससे पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल के दमोह जिले के बिलगुवा हेलीपैड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। हेलीपैड पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य और पुलिस अधीक्षक डी. आर. तेनीवार ने राज्यपाल  की बिलगुवा हेलीपैड पर अगवानी की। पूर्व मंत्री जयंत मलैया, हटा विधायक पी .एल. तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल का स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉ सुधा मलैया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी मौजूद थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021