अमानक पॉलीथीन का उपयोग करने वाले 5 दुकानदारों पर लगा जुर्माना

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने अमानक पॉलीथिन बेचने वाले 5 दुकानदारों के विरुद्व कार्रवाई करते हुये लगभग 28 किलो पॉलीथिन जब्‍त की और दुकानदारों के विरूद्व  1-1  हजार रुपए का जुर्माना किया।

संयुक्त कार्रवाई में दीपक प्लास्टिक कयामगाह के सामने कटरा बाजार से 5 किलो 570 ग्राम, परसुराम प्लास्टिक सेंटर विजय टाकीज रोड से 6 किलो 700 ग्राम, आगम प्लास्टिक एवं डिस्पोजल एण्ड क्राकरी लिंक रोड से 6 किलो 630 ग्राम, अंकित-अनिल एंजेसी नया बाजार से 5 किलो, हीरा पन्नी वाले नया बाजार से 5 किलो अमानक पॉलीथिन जप्त करते हुये प्रत्येक दुकानदार पर 1-1 हजार रूपये की राशि का जुर्माना किया गया।

निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि अमानक पॉलीथिन स्वास्थ्य के अलावा पर्यावरण और सफाई व्यवस्था में भी बड़ी बाधक है क्योंकि इसको बाहर फेंकने से यह उस स्थान को प्रदूषित करती है जबकि इसको जानवरों द्वारा खा लेने से उनकी असमय मृत्यु तक हो जाती है। नालियों में जाने से यह नालियों को चोक कर देती है। इसलिये पॉलीथिन की जगह कपड़े के थैलों का उपयोग करें ताकि अमानक पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लग सकें। कार्रवाई के दौरान म.प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से गौरव पाठक, सुनीता झोरे, संजय जैन, जोन प्रभारी विकास गुरू, शशांक रावत सहित संबंधित सफाई दरोगा उपस्थित थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021