अवैध शराब के खिलाफ अभियान में 250 जगह छापे, 47 लोग पकड़े

crime

सागर (sagarnews.com)। पुलिस अधीक्षक तरूण नायक के निर्देश पर अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सागर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 250 से अधिक स्थानों पर पुलिस ने छापा मारे।

छापों में अवैध शराब विक्रय व भंडारण करने वाले 47 व्यक्तियों को पकडकऱ 137 ली0 (766 पाव) देशी अवैध शराब एवं 21.5 लीटर कच्ची शराब जब्‍त की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान कच्ची शराब बनाने में उपयोग करने हेतु रखे गए महुआ लहान को भी नष्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि आदतन अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी किसी भी, अवैध शराब का विक्रय बिल्कुल बर्दास्त नही किया जायेगा।

इन पर हुआ मामला दर्ज

सुरेश यादव, अजय कोरी, बलवीर आदिवासी, विजय यादव, शेख मुख्तार, हेमंत चौरसिया, देवी कुचबंदिया, शुभम, भूपेन्द्र पटेल, अशोक राजपूत, लक्ष्मन पटेल, सागर आदिवासी, मनोहर पारासर, देवेन्द्र चौबे, केशव गौड, राकेश विश्वकर्मा, अंशुल केसरवानी, चंद्रेश केसरवानी, वीरू कुर्मी, रोहित अहिरवार, बबलू सेन, देवेन्द्र पटेल, वीरेन्द्र पटेल, अजय कोरकू, बलराम बंसल, प्रिंस बाल्मीक, प्रेम अहिरवार, राजा अहिरवार, आशीष सेन, सौरभ सोनी, गफलू यादव, प्रवेन्द्र अहिरवार, अजय पटेल, विकास बंसल, सैारभ अहिरवार, राजू अहिरवार, दिनेश पटेल, विनय यादव, अंतू अहिरवार, सौरभ लोधी, समताज कुचबंदिया, राधेश्याम यादव, राजकुमार पटेल, नारायण कुचबंदिया, अशोक कुचबंदिया, संदीप ठाकुर, राजकुमार यादव के विरूद्ध संबंधित थानो मे आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021