सागर (sagarnews.com)। जिले में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का कार्य निरंतर जारी है। इस अभियान के तहत गढ़ाकोटा में लगभग 50 लाख रुपए की शासकीय भूमि मुक्त कराई गई।
गढ़ाकोटा के तहसीलदार कुलदीप पाराशर, थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे, नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक पीयूष अग्रवाल ने राजस्व, नगर पालिका के अमले और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर नगर पालिका द्वारा सौंदर्यीकरण और अन्य विकास कार्य किए जायेंगे।
गढ़ाकोटा नगरीय क्षेत्र में गढ़ाकोटा-सागर मुख्य मार्ग पर स्थित शासकीय भूमि पर 12 व्यक्तिओं के द्वारा लगभग 3500 वर्गफुट भूमि पर अवैध कब्जा कर कच्चे मकान और दुकान बना लिए गए थे। उक्त लोगों को पूर्व में लिखित नोटिस दिए जाकर अतिक्रमण हटाए जाने का समय दिया गया था। किंतु अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021