कृषि विभाग ने पुनः की किसानों से नरवाई नहीं जलाने की अपील

farm-narwai

सागर (sagarnews.com)। कृषि विभाग द्वारा किसानों को बार-बार सलाह दी जा रही है कि खेत में नरवाई न जलाएं। रबी सीजन में गेहूं की कटाई के पश्चात किसान फसल के अवशेष या नरवाई उपयोग न करके जलाकर नष्ट कर देते हैं। इससे मृदा में उपस्थित लाभप्रद सूक्ष्म जीवाणु एवं केंचुए नष्ट हो जाते हैं। जिससे खेत में जीवाणु पदार्थ की मात्रा कम होने से मृदा में कठोरता बढ़ रही है जिसके कारण भूमि की जल धारण क्षमता कम हो जाती है।

नरवाई जलाने से वातावरण में प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। आग लगने से कई बार घरों एवं गांव में आग लगने की संभावना बनी रहती है एवं खेतों की मेड़ों पर लगे पेड़- पौधों आदि को नुकसान पहुंचता है। रोटावेटर मशीन द्वारा खेत को तैयार करते समय फसल अवशेष को बारीक टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिला दिया जाता है। इस प्रकार खेत में फसल अवशेष सड़ना प्रारंभ कर देते हैं तथा लगभग एक माह में आगे बोई जाने वाली फसल को पोषक तत्व दान करते हैं।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021