कलेक्टर ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक का पद संभाला

collector-bank

सागर (sagarnews.com)। कलेक्टर दीपक आर्य ने सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक पद का पदभार ग्रहण कर लिया। संभागीय संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं के आदेश के परिप्रेक्ष्‍य में उन्‍होंने यह पदभार संभाला है।

ईएसएस प्रोफाइल अपडेशन 30 अप्रैल तक करने के निर्देश

कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला कोषालय के अंतर्गत आने वाले समस्त कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी के ईएसएस (एम्पलॉय सेल्फ सर्विस) (शासकीय सेवकों का विवरण) अपडेशन का कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश दिए हैं। कार्य पूर्ण न करने की स्थिति में संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों का वेतन देयक आहरित न किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

कोषालय अधिकारी दीपक जैन ने बताया कि समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को अपने कार्यालय के ईएसएस में संलग्न दल को कार्य पूर्ण करने के निर्देश देनेव शत प्रतिशत कार्य पूर्ण का प्रमाण पत्र 30 अप्रैल के पूर्व कोषालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021