सागर (sagarnews.com)। तीन मढ़िया तिराहे पर 39 दिन से धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं अपनी मांगों को लेकर रोज अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर रही हैं। गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं गोपालगंज थाने पहुंची। जहां उन्होंने सागर जिले के तीन मंत्रियों के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन सौंपा।
आवेदन में कहा कि 39 दिनों से तप्ती धूप में अनिश्चितकालीन हडताल पर आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका बैठी हैं। लेकिन सुरखी विधायक व मंत्री गोविंद राजपूत, खुरई विधायक मंत्री भूपेन्द्र सिंह और रहली विधायक मंत्री गोपाल भार्गव गायब हैं। वे अब तक बहनों से मिलने के लिए धरनास्थल पर नहीं आए। जिससे लगता है कि तीनों मंत्रियों का किसी ने अपहरण या चोरी कर लिया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गोपालगंज थाना प्रभारी सतीश सिंह को शिकायती आवेदन सौंपते हुए तीनों मंत्रियों को तलाश कर धरनास्थल पर लाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटों में चोरी गए मंत्रियों तलाश कर धरनास्थल पर नहीं लाया गया तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं उग्र आंदोलन करेंगी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021