हनुमान जी की आराधना से टलते हैं संकट : भूपेंद्र सिंह

bhupendr-hanuman

सागर (sagarnews.com)। भगवान हनुमान अमर हैं। देश दुनिया में सर्वाधिक मंदिर भगवान हनुमान जी के ही होंगे। रामायण में बहुत से पात्र हैं लेकिन उनमें से सिर्फ हनुमान जी ही ऐसे हैं जिनका अकेले का अलग से मंदिर बनाया जाता है।

उन्‍होंने कहा कि ज्ञान, बल, बुद्धि और वचन के जो कार्य भगवान हनुमान जी ने सिद्ध किए हैं, वह अद्वितीय हैं। कलयुग में उनकी आराधना से बड़े से बड़े संकट टल जाते हैं। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रजवांस में श्री देव हनुमान जी के मंदिर के जीर्णोद्धार व प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में व्यक्त किए।  

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मंदिरों की शंख व घंटियों की ध्वनियां हमें दुनिया से निकाल कर ध्यान और ईश्वर भक्ति की ओर ले जाती हैं। मंदिर इसीलिए होते हैं क्योंकि कितना भी प्रयास करें घर पर वैसी एकाग्रता से पूजापाठ नहीं हो पाते, जो मंदिर के वातावरण में संभव हो पाते हैं।

सिंह ने उनके द्वारा स्वीकृत 11 लाख रुपए की राशि के सहयोग से बनाए गये मंदिर की सुंदरता की प्रशंसा करते हुए ग्रामवासियों को बधाई दी। इस दौरान ग्रामवासियों की मांग पर मंत्री श्री सिंह ने रजवांस से वाया गंभीरिया सिद्धबाबा तक का मार्ग स्वीकृत करते हुए नगर पंचायत के सीएमओ को निर्देश दिए कि इस सड़क का निर्माण कार्य आगामी वर्षाकाल से पहले ही संपन्न हो जाना चाहिए।

उन्होंने सिद्धबब्बा तथा नाहरसिंह बब्बा के मंदिरों के परिसर में हेंडपंप भी स्थापित करने के निर्देश दिए। ग्राम के एक अन्य हनुमान मंदिर की छत निर्माण के कार्य को भी कराए जाने की स्वीकृति दी। सिंह ने इस अवसर पर कोरोना काल के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। 

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021