मकरोनिया में हादसे के बाद SUV छोड़कर भागे आरोपी, गाड़ी में मिली देसी शराब

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया चौराहे पर सोमवार की शाम शराब से भरी स्कॉर्पियो SUV ने दूसरी कार को टक्कर मार दी चौराहे पर तैनात ट्रैफिक सूबेदार ने जब कार चालक को रोकना चाहा तो वह एक और महिला को टक्कर मारते हुए भागने लगा और अनियंत्रित होकर तस्करों की कार ट्रैफिक सिग्नल से जा टकराई कार को छोड़कर उसमें सवार तीन आरोपी मौके से भाग गए।

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उनमें से करीब 5 पेटी अवैध देसी लाल शराब मिली हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया मौके पर मकरोनिया टीआई प्रशांत सेन सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए शाम के समय मकरोनिया चौराहे में काफी भीड़ होने के कारण हादसे के बाद वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई जिसे पुलिस ने बहाल किया कार मैं सवार तीन लोगों का अभी तक पता नहीं चला है।

तस्करों की कार से टक्कर खाई बलेनो कार भी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार दंपत्ति को चोट तो नहीं आई लेकिन वह काफी भयभीत हो गए। महिला के पैर में भी हल्की सी चोट आई है। कार को टक्कर मारने के बाद जब पुलिस वालों ने स्‍कॉर्पियो को रोका तो आरोपियों ने पुलिस वालों पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की।

पुलिस कार की डिटेल निकाल कर आरोपियों का पता लगा रही है फिलहाल आरोपियों की कार को मकरोनिया थाना परिसर में खड़ा कर लिया गया है वहीं मकरोनिया चौराहे पर लगे स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल कर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में मकरोनिया टीआई प्रशांत से ने बताया कि कार को जप्त कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021