सागर (sagarnews.com)। डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय का 30 वां दीक्षा समारोह मंगलवार को विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दो साल के विद्यार्थियों को डिग्री व गोल्ड मेडल वितरित किए। डिग्री मिलते ही विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और यह खुशी उनके साथ-साथ उनके स्वजनों के चेहरे पर भी नजर आई।
समारोह की मुख्य अतिथि केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भारत सरकार शिक्षा के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कार्ययोजना पर गंभीरता से काम कर रही है। आने वाले समय में अपनी सम्पूर्ण क्षमता और सामर्थ्य के साथ अपने समाज को वापस लौटाने का प्रयास करें।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी ने कहा कि राष्ट्र को अपने मेधा और प्रज्ञा सम्पन्न युवा शक्ति की आवश्यकता है। सभी विद्यार्थी राष्ट्रप्रेम को सर्वोच्च स्थान देते हुए परम वैभवशाली भारत के निर्माण में संलग्न हों, ऐसी मेरी कामना है।
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि डा. गौर के संकल्पों और आदर्शों पर चलकर यह विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। यूजीसी की परियोजना के तहत विवि में स्किल हब की शुरुआत की गई है। प्लेसमेंट सेल और स्टार्ट अप योजनाओं के तहत विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा और क्षमता का उपयोग करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि कलाकार और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने समारोह को आनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि डा. गौर विवि जैसे सुन्दर प्राकृतिक एवं ज्ञान से समृद्ध परिवेश में अध्ययन करना किसी भी विद्यार्थी के लिए सौभाग्य की बात है। हमारी भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में जितने भी श्रेष्ठ गुरुकुल हुआ करते थे उनके लिए किसी प्रकार का प्राकृतिक परिवेश अनिवार्य था।
विशिष्ट अतिथि लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव ने भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हम सबका छात्र जीवन डा. गौर विवि में बीता है। पदक और डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने जीवन में आगे बढ़ें और अपने क्षेत्र और राष्ट्र की सेवा में संलग्न होने का संकल्प लेकर कार्य करना आरम्भ करें।
दीक्षा समारोह में शामिल सभी 11 अध्ययनशालाओं के यूजी, पीजी और पी-एचडी के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त पंजीकृत विद्यार्थियों को उनकी अनुपस्थिति में भी डिग्री प्रदान की गई। विभिन पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने मेडल भी दिया।
समारोह में समस्त विद्यार्थियों ने बुन्देली पारंपरिक वेश-भूषा में उपस्थित रहकर उपाधियां प्राप्त की। इस दौरान यूजी के 620, पीजी के 440 और पीएचडी के 80 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। इस दौरान सर्वाेच्च अंक पाने वाले 100 विद्यार्थियों को मेडल दिए गए।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021