सीआरएस ने स्‍पीड टैस्‍ट के बाद सागर से लिधौरा के बीच तीसरी रेल लाइन को दी हरी झंडी

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। सागर से मकरोनिया के बीच 7 किलोमीटर लंबी तीसरी रेललाइन का परीक्षण सफल रहा। मुख्‍य संरक्षा अधिकारी (CRS) ने इस रेलखंड का पर स्‍पीड ट्रायल करने के साथ ही अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं की जांच की और इस हिस्‍से में नई रेललाइन को आवागमन के लिए‍ फिट करार दिया।

पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी-बीना रेलमार्ग पर सागर से मकरोनिया स्टेशन के बीच आला अधिकारियों द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत आने वाले 6 ब्रिजों और 4 रेलवे फाटकों का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों नें संतुष्टि जताई है।

सुबह 8:30 बजे डीआरएम, चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर एस मित्रा, सीओसी वीके अग्रवाल, सीई प्रभात कुमार, डिप्टीसीई संजीव कुमार xen ओमकर लवासिया ने मकरोनिया स्टेशन से ट्राली निरीक्षण शुरु किया ।

टीम ने रेलवे फाटक 25,26,27 और 29 का भी निरीक्षण बारीकी से किया गया। साढ़े सात किलोमीटर में आने वाले 6 ब्रिजों की भी गुणवत्ता चेक की गई। सुबह से दोपहर दो बजे तक पहले ट्रॉली से बारीकियां जांचने के बाद स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल किया गया।

सीआरएस की टीम स्पीड ट्रायल के दैरान फुल स्पीड से ट्रेन दौड़ा कर दोपहर एक बजे अधिकारी लिधौरा स्टेशन पहुंची। वहां से मकरोनिया तक 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से रेल दौड़ाई गई। मकरोनिया से सागर के बीच 130 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी। ट्रायल के दौरान किसी गड़बड़ का संकेत नहीं मिला।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021