सागर (sagarnews.com)। पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ ने भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे किसी अन्य दल में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन समाज, क्षेत्र और प्रदेश के हित में काम करते रहेंगे। सिद्धार्थ ने आज मीडिया के सामने यह बात कही।
सिद्धार्थ पार्टी के कई पदाें पर आसीन थे। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए राहुल लोधी के उप चुनाव में हार के बाद सिद्धार्थ को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने लंबे इंतजार के बाद पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया। सिद्धार्थ विधानसभा का अगला चुनाव लड़ेंगे और नगरीय निकाय चुनाव में भी मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता को संतुष्ट करने में काफी समय लगा। सिद्धार्थ ने कहा कि ऊपर वाले ने उन्हें संकेत दिया है कि और कुछ अच्छा करना है, इसलिए वह बिना किसी को दोष दिए पार्टी छोड़ रहे है। सिद्धार्थ ने साफ किया कि वे न कांग्रेस, न आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं क्योंकि उनकी जड़े जिस पार्टी से जुड़ी हुई हैं, वे उसके सिद्धांतों से भी अलग नहीं हो सकते। सिद्धार्थ ने कहा कि वे भविष्य में दमोह के विकास के लिए काम करेंगे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021