Sagar Election News सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 प्रतिशत मतदान, एक कर्मचारी सस्‍पैंड

voting-sagar

सागर (sagarnews.com)। लोकसभा निर्वाचन के तृतीय चरण में सागर (Sagar) संसदीय क्षेत्र (Loksabha Election Sagar News) में शामिल बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली, सागर, कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद में 65.75 प्रतिशत मतदान हुआ। सागर के पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण रूप से मतदान (Voting) संपन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सागर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र बीना में 64.54, खुरई में 67.89, सुरखी में 67.04, नरयावली में 60.03, सागर में 58.06 तथा विदिशा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमश: कुरवाई में 70.53, सिरोंज में 70.25 तथा शमशाबाद में 67.5 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने राजस्व उप निरीक्षक को किया निलंबित

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने नगर पालिक निगम के राजस्व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार चौरसिया को निलंबित कर दिया है। चौरसिया को लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा क्षेत्र 41-सागर में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन दायित्व दिये गये थे। जिनका निर्वहन उन्‍होंने गंभीरता से नहीं किया, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई है। इस कारण उन्‍हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024