अक्षय तृतीया Akshay Tritiya पर बाल विवाह की आशंका से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम खोला

akshay-tritiya-2024

सागर (sagarnews.com)। जिला प्रशासन को अक्षय तृतीया Akshay Tritiya 2024 पर बाल विवाह होने की आशंका है। इस दौरान आमतौर पर सामूहिक विवाह होते हैं जिसमें बाल विवाह भी कराए जाते हैं। इसकी रोकथाम के लिए विशेष रूप से निगरानी रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

एक सरकारी बयान के अनुसार अक्षय तृतीया 10 मई एवं अन्य विवाह मुहूर्तो पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम एवं निगरानी के लिए चाईल्ड लाईन के कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कल्पना साहू को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चाइल्ड लाईन का स्टाफ उनके निर्देशानुसार सहयोग प्रदान करेगा। जिले में बाल विवाह की सूचना मोबाइल नम्बर 9977971233 एवं चाइल्ड लाइन सागर के फोन नं. 07582- 514101 पर दी जा सकेगी।

इस बार कब मनेगी अक्षय तृतीया | Akshay Tritiya 2024

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं और शुभ परिणाम देते हैं। इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई (शुक्रवार) को सुबह 4:17 बजे आरंभ होगा। इस तृतीया तिथि का समापन 11 मई को सुबह 02:50 बजे होगी। उदया तिथि के चलते अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024