सागर (sagarnews.com)। अक्षय तृतीया पर जिले में 14 बाल विवाह रोके गए। लेकिन इसके बावजूद कई शादियां हो गई जिनके बारे में प्रशासन को पता ही नहीं चल सका। यह इस बात का प्रमाण है कि तमाम प्रयासों के बावजूद बाल विवाह रोकने में सफलता नहीं मिली है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी के अनुसार कलेक्टर ने बाल विवाह रोकथाम दल गठित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इन दलों ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में पहुंचकर वर वधू के उम्र के दस्तावेजों की पड़ताल की और 14 बाल विवाह आपसी सहमति से रुकवाए। यह कार्रवाई जलंधर मंदिर जरुआखेड़ा, बाघराज मंदिर, कर्रापुर, नयाखेड़ा तथा नरयावली में की गई।
सागर में दो बाल विवाह रोके
संत रविदास मंदिर वार्ड 9 कर्रापुर में दो बाल विवाह रोके गए। ग्राम पीपल खेड़ी पंचायत शिकारपुरा थाना व विकासखंड राहतगढ़ में लड़की 17 वर्ष 5 माह 19 दिन की पाई गई। ग्राम बेरखेड़ी-भोंती, पंचायत बसियाभोंती थाना नरयावली विकासखंड राहतगढ़ में लड़की 16 वर्ष 08 माह 13 दिन की पाई गई। अधिकारियों ने दोनों परिवारों को समझाएं की गई जिस पर दोनों परिवार शादी न करने पर सहमत हो गए।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024