Sagar News मुख्यमंत्री ने ली सागर के बाढ़ग्रस्त और जल भराव क्षेत्रों की जानकारी

cm-rain

सागर (sagarnews.com)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले में विगत दो दिवस से लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ ग्रस्त ग्रामों और जल भराव क्षेत्रों के संबंध में कलेक्टर दीपक आर्य से दूरभाष पर जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर ने उन्हें बताया कि जल भराव क्षेत्रों में सभी आवश्यक प्राथमिक सुविधाएं मुहैया कराई गईं हैं। राहत कैंप बनाए गए हैं, प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है। स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। सर्वे दल शीघ्र जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। बीना विकासखंड में प्रभावित व्यक्तियों को बीना रिफायनरी तथा जेपी प्लांट के माध्यम से भोजन , पानी,आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। यहां सूखे राशन की भी व्यवस्था की गई है।

आर्य ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ बीना विकासखंड के बिल्धव, गाडोली, वेदई ग्रामों के जल भराव क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावित व्यक्तियों से चर्चा की और आवश्यकता अनुरूप उन्हें राहत कैंप में शिफ्ट कराया। बिल्हौर ग्राम के प्रभावित व्यक्तियों को वहां पंचायत भवन एवं स्कूल भवन में राहत कैंप लगाए गए हैं। बीना विकासखंड में विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे द्वारा भी दौरा कर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।’

सागर जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 444.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक बीना में सर्वाधिक 711.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। सागर में 698.5, जैसीनगर में 366.8, राहतगढ़ में 360, बीना में 711.8, खुरई में 455.6, मालथौन में 454.7, बण्डा में 362.5, शाहगढ में 257, गढ़ाकोटा में 380.6, रहली में 440.2, देवरी में 417.7 तथा केसली में 428.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024