शाहपुर में जर्जर मकान की दीवार ढहने से मंदिर में बैठे 9 बच्‍चों की दर्दनाक मौत

शाहपुर नगर परिषद का सीएमओ और उपयंत्री निलम्बित

सागर. जिले के शाहपुर में रविवार सुबह हरदौल मंदिर में बाजू के जर्जर मकान की दीवार ढहने से 9 बच्‍चों की मौत हो गई। जबकि 2 बच्चे घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा आयोजन

बताया गया है कि शाहपुर नगर परिषद के हरदौल मंदिर में श्रावण मास होने के कारण शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। वहां सुबह से शिवलिंग बनाए जा रहे थे। रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए 10 से 15 साल के बच्चे भी मंदिर पहुंचे।

एक सरकारी बयान के अनुसार जब बच्चे सुबह शिवलिंग बना रहे थे, तभी मंदिर परिसर के बाजू वाली करीब पचास साल पुरानी एक कच्ची दीवार ढहकर गिर गई। यह दीवार शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर गिरी। घटना के बाद वहां हाहाकार मच गया। तत्काल ही दीवार का मलबा हटाने का काम शुरू हुआ तो नीचे दबे बच्चों को निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई।

रविवार प्रातः हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य तथा प्रभारी एसपी संजीव उईके घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों से जिला अस्पताल में मिले। घायलों का उचित इलाज कराने के निर्देश दिए।

गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मृत बच्चों के परिजनों को शासन की ओर से चार-चार लाख रुपए की राशि दी जाएगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने शाहपुर नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उप यंत्री वीर विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।