खेत पाठशाला और मोटर साइकल लाइब्रेरी बनाने वाले शिक्षक को राष्ट्रीय पुरस्‍कार

madhav-patel

सागर. दमोह जिले के लिधोरा शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक माधव प्रसाद पटेल को शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस साल के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। माधव प्रसाद पटेल ने अभिनव तरीकों से शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया है।

उन्होंने एक विज्ञान दीवार बनाई है, जहाँ छात्र अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित कर सकते हैं। उन्होंने मोटरसाइकिल पर मोबाइल लाइब्रेरी शुरू की, जो ग्रामीणों के घरों तक किताबें पहुंचाती है। इससे परिवार में पढ़ने को बढ़ावा मिलता है। पटेल ने सामुदायिक शिक्षण बोर्ड और फार्म स्कूल (खेत पाठशाला) भी शुरू किए, जिससे शिक्षा कक्षा से आगे बढ़कर सभी छात्रों तक पहुँची। उनके इस योगदान को सरकार ने सराहा और उन्‍हें इस साल राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

देखें वीडियो

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →