सागर (sagarnews.com)। Sagar News सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने यात्री बसों में सुरक्षा-सुविधाओं एवं लाइसेंस संबंधी जांच की गई। इस कार्रवाई के दौरान करीब 40 बसों की जांच में एक लाख रुपये से अधिक जुर्माने की राशि वसूली गई।
सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, आरटीओ सुनील शुक्ला डीएसपी (ट्रैफिक) मयंक सिंह द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में यात्री बसों की चेकिंग के दौरान प्रमुख रूप से बस की फिटनेस, ड्राइवर का लाइसेंस, बस के फायर सेफ्टी उपकरण सहित अन्य सुविधाओं की जांच की गई। ड्राइवर, कंडक्टर के वर्दी में न होने पर भी कार्रवाई की गई। इस दौरान तहसीलदार प्रवीण पाटीदार सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद था।
कलेक्टर संदीप जीआर ने नागरिकों को परिवहन सुविधा उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए यात्री बसों की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसी के परिप्रेक्ष्य में यह कार्रवई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने बस ऑपरेटर्स से कहा है कि बसों को निर्धारित बस स्टॉप पर ही रोकें। बीच रास्ते में रोकने पर कार्रवाई की जाएगी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025