Sagar News एरण महोत्सव का भव्य आगाज 14 जनवरी से, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल करेंगे ऐतिहासिक नगरी में कार्यक्रम का शुभारंभ

eran-mahotav-2026

सागर जिले की ऐतिहासिक और पुरातात्विक नगरी एरण (बीना) में आगामी 14 जनवरी से त्रि-दिवसीय ‘एरण महोत्सव’ (Eran Mahotsav) का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन नरसिंह मंदिर परिसर (Narsingh Temple Premises) के समीप किया जा रहा है, जो क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत को संजोए हुए है।

प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

महोत्सव की अध्यक्षता प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) उपस्थित रहेंगे। आयोजन के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा रहेगा, जिसमें स्थानीय सांसद डॉ. लता वानखेड़े सहित विभिन्न विधायक और गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे।

सांस्कृतिक विरासत का संगम

14 जनवरी को शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन (Cultural Festival) में बुंदेलखंड की लोक कला, समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। प्रशासन द्वारा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि देश-प्रदेश से आने वाले पर्यटकों और कला प्रेमियों को एरण के ऐतिहासिक महत्व (Historical Significance) और स्थानीय कला रूपों से परिचित कराया जा सके।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.