बीना में कोविड अस्पताल का काम जल्‍द पूरा करने के निर्देश

singh-bina-hospital

सागर (sagar news)। बीना में आगासौद रिफाइनरी के पास ग्राम चक्क में कोविड मरीजों के इलाज के लिए एक हजार बिस्तर वाला अस्पताल बनाने का काम जारी है। कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी अतुल सिंह ने रविवार को निर्माणस्थल का दौरा किया। उन्होंने काम का जायजा लेने के बाद समीक्षा बैठक की और काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप इस काम को पच्‍चीस मई से पहले पूरा करना है, ताकि समय पर यहां कोरोना मरीजों का इलाज शुरू किया जा सके। अस्पताल बनने के बाद यहां सागर जिले के साथ ही रायसेन, विदिशा और अशोकनगर आदि जिलों के कोरोना मरीजों को भी इलाज मिल सकेगा।

bina-covid-meeting

कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल का निर्माण एक सप्ताह में पूरा किया जाए ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके। उन्होंने अस्पताल तक आने-जाने के लिए बीना से परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में पानी, टायलेट, सड़क, हैलिपैड, मेन डोम, बिजली, ऑक्सीजन सप्लाई आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

देखें वीडियो: सागर न्‍यूज़़ के वीडियो चैनल को यूट्यूब पर लाइक और सब्‍स्‍क्राइब अवश्‍य करें।

मध्य प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और इस बार प्रदेश भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसीलिए राज्य सरकार ने यह अस्थाई अस्पलताल बनाने का निर्णय किया था। अस्पताल का मेन डोम बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। आरसीसी फ्लोरिंग के साथ-साथ डोम पार्टिशन का काम भी किया जाएगा। हर ब्लॉक में 200 बैड लगाने के हिसाब से सेपरेशन किया जा रहा है। ऑक्सीजन सप्लाई के लिए बीओआरएल से अस्पताल तक पाइप लाइन बिछाने का काम भी पूरा हो चुका है।

अस्पताल पहुंचने वाले रास्तों पर सड़क निर्माण जारी है और डामरीकरण का काम शीघ्र किया जाएगा। निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए सब स्टेशन का निर्माण हो चुका है। सप्लाई लाइन एवं स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है।

इस 1000 बैड वाले अस्प्ताल में 200 टायलेट्स बनने हैं जिसके लिए अस्पताल के मुख्य डोम के साथ ही अलग से एक शेड तैयार किया गया है। वहां सुइज़ लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है। आरसीसी फ्लोरिंग के बाद सभी टायलेट्स फाइबर शीट्स से तैयार किए जायेंगे।

पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह पानी की टंकियां बनाई जा रही हैं। ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है।

करीब 1500 वर्गमीटर फ्लोर पर सीसी कंक्रीट का काम जल्द खत्मि हो जाएगा। इसके बाद एडमिन ब्लॉक, स्टोरेज ब्लॉक, मरीजों के परिजनों के लिए अटेंडर ब्लॉक, अक्षय फाउंडेशन के लिए खाना बनाने और पैकिंग के लिए किचिन ब्लॉक, रिफ्रेशमेंट आदि के साथ ही शॉपिंग ब्लॉक और पार्किंग की व्यवस्था के लिए तेजी से निर्माणकार्य किए जा रहे हैं।


विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021