शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए 5-5कार्यकर्ता सेवा कार्य करेंगे
सागर (sagarnews.com)। भाजपा 30 मई को केंद्र सरकार के 7 वर्ष प्लस टू की उपलब्धियों को लेकर 30 मई को सेवा दिवस के रूप में मनाएगी। भ्ज्ञाजपा कार्यकर्ता कोरोना मरीजों एवं निर्धन, असहाय लोगों के बीच पहुंचकर सेवा करेंगेl
पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में दोपहर 12:00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन होगाl भाजपा कार्यकर्ता शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए कोविड-19 से पीड़ित परिवार एवं असहाय, गरीबों को भाप मशीन, खाने के पैकेट, राशन, मास्क एवं सैनिटाइजर, निशुल्क दवा, संक्रमित क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही फल वितरण जैसे विभिन्न कार्य कर सेवा दिवस मनाएंगे. कार्यक्रम के प्रभारी जिला महामंत्री शैलेश केशरवानी होंगे। यह जानकारी पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने दी.
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें