सागर (sagarnews.com)। किल कोरोना सर्वे के दौरान ग्राम बाछलोन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सचिव पर ग्राम के एक व्यक्ति ने शराब के नशे में सर्वे में बाधा उत्पन्न की और महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता की। इस बात से नाराज कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए कार्य रोक दिया गया।
शनिवार को हुई इस घटना जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक सिंह ने पुलिस अधिकारियों एवं तहसीलदार को मौके पर पहुच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसीलदार आजेंद्र नाथ प्रजापति ने बताया कि थाना बहेरिया में आरोपी लक्ष्मन अहिरवार के खिलाफ एफआईआर की गई व पुनः कर्मचारियों को आश्वस्त कर सर्वे का कार्य प्रारंभ करवाया गया।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर किल कोरोना अभियान भाग-4 के तहत महिला बाल विकास अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संपूर्ण जिले में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट प्रदान की जा रही है।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें