सागर (sagarnews.com)। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद लोग लॉकडाउन का उल् लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। यहां तक कि कंटेनमेंट जोन में भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। रजाखेड़ी स्थित अंकुर कॉलोनी में तो एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर मेडिकल स्टोर चलते पाया गया।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें
नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, आरआरटी, फ्लाइंग स्क्वाड, मकरोनिया सीएमओ एवं नगरपालिका मकरोनिया के अमले ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया और प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाना मकरोनिया में प्रतिवेदन दिया गया।
मकरोनिया में 10 कोविड पॉजिटिव मरीजों को सीसीसी में एवं 2 मरीजों को निजी अस्पताल में भेजा गया। लाल पत्थर फैक्ट्री रजाखेड़ी में कंटेनमेंट का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़ें : बाछलोन में शराबी ने रोका सर्वे का काम, एफआईआर
सागर शहर एवं उप नगरीय मकरोनिया में 80 लोगों पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए खुली जेल भेजा गया। कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने एवं अनावश्यक शहर में घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर खुली जेल भेजा जा रहा है।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें