सागर (sagarnews.com)। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जिला अस्पताल परिसर में बनवाए गए रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई का ई-लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।
मुख्य कार्यक्रम मिंटो हॉल भोपाल में 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा, जहां से एक साथ प्रदेश के नगरों में एक हजार करोड से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 299 करोड की राशि का वितरण ऑनलाइन किया जाएगा।
सागर में यह कार्यक्रम रैन बसेरा के सामने जिला अस्पताल परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सांसद श्री राजबहादुर सिंह और विधायक शैलेन्द्र जैन विशेष अतिथि होंगे। शहर के ऐसे जरूरतमंद नागरिक जो सड़क किनारे खुले में रात बिताने पर मजबूर होते हैं, उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखकर एक सर्वसुविधायुक्त रैन बसेरा का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही दीनदयाल रसोई, डायनिंग हॉल आदि का निर्माण भी किया गया है। महिलाओं के ठहरने की अलग से व्यवस्था की गई है।
इस परियोजना में 81 लाख रुपए की लागत से जिला चिकित्सालय परिसर में 76 बिस्तर का रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई का निर्माण किया गया है। करीब पांच हजार वर्ग फीट की नई इमारत में ग्राउंड और सेकंड फ्लोर पर 52 बिस्तरों की व्यवस्था पुरुषों के लिए की गई है।
बुजुर्ग और दिव्यांगों के ठहरने की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर पर ही की गई है। फर्स्ट फ्लोर पर दीनदयाल रसोई किचिन और कमर्शियल एरिया का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए पुराने रैन बसेरा का कायाकल्प कर आधुनिक सुविधायुक्त बनाया गया है। रैन बसेरा में डायनिंग हॉल, आधुनिक टॉयलेट सुविधा, पेयजल सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, लाइट आदि की व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
ई-लोकार्पण कार्यक्रम के पूर्व निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आर. पी. अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई में तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021