निर्माणाधीन विश्वविद्यालय रोड का काम गौर जयंती से पहले पूरा करेने के निर्देश

vv-raod

सागर (sagarnews.com)। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने सोमवार को निर्माणाधीन विश्वविद्यालय रोड का निरीक्षण कर 20 नवंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। 26 नवंबर को डॉ. हरीसिंह गौर की जयंती है, उससे पहले काम खत्‍म होना चाहिए।

राजपूत ने सोमवार शाम इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ विश्वविद्यालय रोड का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पाथवे, सिट आउट एरिया, ग्रीनरी, रिटेनिंग वॉल समेत सभी कामों की स्थिति देखी और आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि पाथवे के जो छोटे-छोटे काम बचे हैं, उन्हें तुरंत पूरा किया जाए। पेवर ब्लॉक इस तरह से लॉक किए जाएं कि उनमें मजबूती रहे। सड़क पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, जिससे रात में घूमने वालों को और वाहन चालकों को परेशानी न हो।

उन्होंने विश्वविद्यालय के पुराने गेट के पास बन रहे सिट आउट एरिया का निरीक्षण भी किया और निर्देश दिए कि यहां रैलिंग के साथ डेढ मीटर चौडा फुटपाथ बनाया जाए। बीच में पत्थर और डस्ट बिछाई जाए, जिससे इसकी प्राकृतिक सुंदरता बनी रहे। यहां कुछ बैंच भी लगाई जाएं, जिससे यहां आने वाले राहगीर आराम से बैठ सकें। सड़क किनारे पहाड़ी की ओर बनाई गई रिटेनिंग वॉल पर सुंदर पेंटिंग कराने के निर्देश भी दिए।

राजपूत ने कहा कि यह विश्वविद्यालय जाने वाली सडक है इसलिए डॉ. हरीसिंह गौर जी की जयंती से पहले इसके सभी काम पूरे होने चाहिए। इस दौरान एई राज बाबू सिंह, एसई राघव शर्मा, पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →