नए ट्रेक्टर चुराकर राजस्थान में बेच देता था चोर गिरोह, फिर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

sagar-news-thumbnail

नए ट्रेक्टर चुराकर राजस्थान में बेच देता था चोर गिरोह, फिर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
सागर (sagarnews.com)। सिविल लाइन पुलिस ने नया ट्रैक्टर चुराकर राजस्थान में बेचने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर भी बरामद किया गया है। इस ट्रैक्टर को सिविल लाइन पुलिस ने मुरैना जिले से जब्त किया है। गुरुवार की शाम को सिविल लाइन थाने से मिली जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड से ओमप्रकाश पिता माखनलाल दुबे निवासी ग्राम किला का नया पावर ट्रेक ट्रैक्टर चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत उसने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल ही ट्रैक्टर की तलाश शुरू की और साइबर सेल की मदद से ट्रैक्टर ग्वालियर की ओर जाता दिखा। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपियों को ग्राम सराय छोला जिला मुरैना में सराय छोला पुलिस की मदद से पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में ग्राम सिहोरा थाना राहतगढ़ जिला सागर निवासी धर्मेंद्र पिता मंगल सिंह ठाकुर 30 वर्ष और रूप सिंह पिता भगत सिंह ठाकुर 37 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी यहां-वहां से नए ट्रैक्टरों को चुराकर उसे राजस्थान में बेच देते थे। क्योंकि राजस्थान में नए ट्रैक्टरों के ज्यादा दाम मिलते थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
नए ट्रेक्टर चुराकर राजस्थान में बेच देता था चोर गिरोह, फिर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे