ग्रामीणों ने विद्युत तार चोर गिरोह को पकडकऱ पीटा, दो गिरफ्तार, अन्य फरार
बिजली फाल्ट करके विद्युत पोल व तार चुरा लेते थे
सागर (sagarnews.com)। बंडा थाना अंतर्गत दलपतपुर खटौरा गांव के पास बहुत दिनों से विद्युत तार चोरी होने की घटनाएं सामने आ रहीं थीं। एक के बाद एक हो रहीं बिजली तार चोरी की वारदातों से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस वालों से भी मदद मांगी। लेकिन पुलिस के हाथ चोरों की गिरेवां तक नहीं पहुंच पा रहे थे। ऐसे में बीती रात जब अचानक लाइट गई तो ग्रामीणों को आशंका हुई कि हो न हो लाइट फाल्ट करने का कार्य चोरों ने ही किया है। जब ग्रामीण एकत्रित होकर उस जगह पहुंचे जहां पिछली बार विद्युत तार चोरी की वारदात हुई थी तो उनके होश उड़ गए। करीब एक दर्जन आरोपी पिकअप में विद्युत तार और बिजली पोल पिकअप वाहन में लोड कर रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात करीब 02 बजे लाईट चालू हुई तो किसान अपने खेतों में पानी दे रहे थे। उसके तुरंत बाद लाइट चली गई और किसानों ने सब स्टेशन फोन किया। वहां से जानकारी प्राप्त हुई की लाइन फाल्ट हो गई है और किसानों ने जब आसपास में जाकर देखा तो एक पिकअप गाड़ी और कुछ लोग तार काटकर गाड़ी में रख रहे थे। किसानों ने मौके से 2 चोरों को पकड़ा। जबकि सात से आठ उनके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोरों को विद्युत विभाग के सब स्टेशन दलपतपुर लाया गया। उसके बाद ग्रामीणों ने चोरों को जमकर पीटा। चोरों से मिला विद्युत तार करीब दो लाख से ज्यादा का बताया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की सूचना के बाद सब स्टेशन पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने चोरों को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने लाई। विद्युत विभाग के अधिकारियों के आवेदन पर पकड़ में आए बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
ग्रामीणों ने विद्युत तार चोर गिरोह को पकड़कर पीटा, दो गिरफ्तार, अन्य फरार
ग्रामीणों ने विद्युत तार चोर गिरोह को पकड़कर पीटा, दो गिरफ्तार, अन्य फरार
