अब इस नाम से जाना जायेगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। मध्यप्रदेश सरकार के परिवहन विभाग वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल द्वारा भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली सचिव को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि भारत सरकार द्वारा 100 करोड़ रूपए की लागत से भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। इस परियोजना का लोकार्पण 15 नवंबर को प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना है।

उल्लेखनीय है कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती दिनांक 15 नवंबर को भारत सरकार द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया जाकर तदाशय की अधिसूचना जारी की गई है। 16वीं सदी में भोपाल क्षेत्र गोंड शासकों के अधीन था। ऐसा माना जाता है कि तत्समय गोंड राजा सूरज सिंह शाह के पुत्र निजामशाह से रानी कमलापति का विवाह हुआ था। रानी कमलापति ने अपने पूरे जीवनकाल में अत्यंत बहादुरी और वीरता के साथ आक्रमकारियों का सामना किया।

गोंड रानी कमलापति की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने एवं उनके बलिदान के प्रति कृत्ज्ञता की अभिव्यक्ति स्वरूप 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में राज्य शासन द्वारा हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल का नामकरण रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के रूप में किए जाने का निर्णय लिया गया है। अत: निर्देशानुसार हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल का नामकरण रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किए जाने के संबंध में अविलंब कार्यवाही किए जाने का अनुरोध है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021