जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने दिखाया हुनर

wrestling

सागर (sagarnews.com)। जिला कुश्ती संघ सागर के तत्वाधान में जिला स्तरीय अंडर-15 आयु वर्ग बालक फ्री-स्टाईल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं बालिका फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 16 नवम्बर को क्रीड़ा केन्द्र- आइडियल पब्लिक स्कूल परसोरिया में किया गया। जिसमें बालक फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन एवं बालिका वर्ग में पहलवानों ने कुश्तियां लड़ीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे इंजीनियर प्रदीप लारिया विधायक नरयावली, विशिष्ट अतिथि डॉ राजेंद्र यादव समाजसेवी, युवा भाजपा नेता राहुल साहू , रतन चंदेल समाजसेवी, आनंद विश्वकर्मा जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष, आफीसर यादव मंडल अध्यक्ष, सानोधा थाना प्रभारी अनुपमा सिंह, सभी ने खिलाडयि़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

ये रहे विजेता

इस प्रतियोगिता में पहलवान खिलाडिय़ों में 38 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर विक्रम सिंह परसोरिया दूसरा स्थान मयूर यादव सागर, 41 किलोग्राम में राहुल रैकवार बीना प्रथम, दीपराज चांदवर, तृतीय स्थान पर कृष्णा यादव बजरंग अखाड़ा कुड़ारी, 44 किलोग्राम में कृष्णा रैकवार बीना प्रथम, दूसरे स्थान पर अंशु दुबे घुरेटा, 48 किलोग्राम में प्रथम स्थान धर्मेंद्र रैकवार बीना, दूसरे स्थान पर मोहित कश्यप सागर, तृतीय स्थान सत्यम कुशवाहा बीना, तृतीय अक्षय पहलवान घुरेटा, 52 किलोग्राम प्रथम स्थान साहिल पहलवान दत्ता अखाड़ा 57 हर्षवर्धन परसोरिया 62 किलोग्राम में आर्यन पहलवान सागर प्रथम, चेतन कश्यप सागर द्वितीय, ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में 38 किलोग्राम में रेहान खान परसोरिया प्रथम, 57 किलोग्राम प्रथम नीलेश पहलवान खिरिया, बालिका पहलवान में प्रथम सुहानी घोसी 41 कि. आगासौद बीना, 58 किलोग्राम प्रथम स्थान मेघा कुशवाहा पतरिया बीना विजेता रही। प्रथम आने वाले महिला एवं पुरुष खिलाड़ी पहलवान नीमंच में होने वाली अंडर-15 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता भाग लेंगे।

मुख्य अतिथि नारयवली विधायक प्रदीप लारिया ने वर्ष 2022 में सागर जिला केसरी कुश्‍ती कराने की घोषणा की। स्कूल संचालक जितेंद्र यादव ने परसोरिया में आइडियल पब्लिक स्कूल के द्वारा अगले वर्ष राज्य स्तरीय कुश्ती आयोजन कराने की मांग कुश्ती संघ के समक्ष रखी जिसमें कुश्ती संघ अध्यक्ष ने आयोजन कराने का आश्वासन दिया। निर्णायक की भूमिका में पवन पहलवान, विष्णु पहलवान, नरेंद्र सोनी, वैष्णवी यादव, डब्बू पहलवान थे।

कार्यक्रम का संचालन नीरज खरे एवं मनीष यादव ने किया। आभार स्कूल संचालक जितेंद्र यादव ने व्यक्त किया।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →