नर्मदा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलट ने से एक की मौत, 35 घायल

accident

सागर (sagarnews.com)। नेशनल हाईवे 44 पर सागर-नरसिंहपुर के बीच फोरलेन आवारा मवेशियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन बरमान स्थित मां नर्मदा नदी में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाय को बचाने के चक्कर में नीम घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार एक वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही पिकअप में सवार 36 यात्रियों में से 32 घायल घायल हुए हैं। जिसमें बड़ी संख्या में यात्रियों के सिर, हाथ, पैर में चोटें आई हैं। सभी घायलों को लहूलुहान अवस्था में देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिसमें गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।

पिकअप क्रमांक एमपी 15 जी 2206 बरमान की ओर जा रही थी, उसी समय सडक़ पर गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर मे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। देवरी विकासखंड के गौरझामर थाना अंतर्गत 1:30 बजे सागर की ओर से देवरी की ओर आ रही पिकअप नीम घाटी के पास पलट गई पिकअप में सवार लोग सुरखी थाना अंतर्गत ग्राम महुआ खेड़ा बिलहरा के निवासी है। पूर्णिमा स्नान के लिए सभी लोग बरमान जा रहे थे पिकअप में सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को देवरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया 6 लोगों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। 29 घायलों को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साधारण चोट आने पर भर्ती कराया गया है।

इस घटना में महुआ खेड़ा निवासी 65 वर्षीय नत्थी पति बसंते अहिरवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। छह गंभीर घायलों को सागर रिफर किया जिसमें डेलन पिता काशीराम 40 साल, प्रेम पति उधम 45 साल, निशा पिता किशन 22 साल, सरोज पति अनंतराम 45 साल, छोटे लाल पिता मंगल लाल 50 साल, सरोज रानी पति नंदकिशोर 40 साल सभी सभी निवासी महुआ खेड़ा बिलहरा को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।

इस संबंध में एसडीओ की पूजा शर्मा ने बताया कि नीम घाटी के पास सडक़ पर पिकअप वाहन के सामने गाय आ गई थी। इसके कारण पिकअप वाहन पलट गया। जिसमें एक महिला में रात हो गई 35 घायल यात्रियों में से 15 को रेफर किया गया हैं। 20 यात्री अस्पताल में भर्ती हैं।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021