सागर (dailyhindinews.com)। बिलहरा में किन्नरों का विवाद सडक़ों पर आ गया। गुरुवार को उस समय तमाशा लग गया जब दर्जनों किन्नरों ने सडक़ पर उतरकर बिलहरा के रहने वाले गोलू किन्नर को चोर और नकली किन्नर बताते हुए लोगों से गोलू किन्नर को बधाई ना देने की गुजारिश की।
तालियां बजाकर और गाकर किन्नर सडक़ पर विरोध जताते रहे। इस दौरान सडक़ पर दरअसल पूरा मामला किन्नरों के बीच क्षेत्र को लेकर है। सागर से बिलहरा पहुंचे किन्नरों का कहना है कि बिलहरा का गोलू किन्नर चोर है, नकली है उसे बधाई ना दें।
दूसरी तरफ गोलू किन्नर ने वीडियो जारी कर कहा कि सागर से आए किन्नरों ने उसके घर में घुसकर उसे और उसके चेलों के साथ माराा पीटाा गया। किन्नर रुपए और गहने ले गए। गोलू किन्नर ने कहा कि मुझे बिलहरा की बस्ती कमला बुआ ने दी थी और अब सागर के किन्नर मुझे ही चोर नकली किन्नर बता रहे हैं। पूरे मामले को लेकर गोलू किन्नर पुलिस में शिकायत करने की बात कह रहा है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021