सागर शहर संभाग : बिजली बिलों की बढ़ती बकायादारी और कम वसूली ने बढ़ाई अधिकरियों की चिंताएं, रविवार को भी खुले रहेंगे बिजली बिल केश कलेक्शन काउन्टर, कई क्षेत्रों के बिजली बिल जमा करने नियत तारीख 20 से बढ़ाकर 22 जून की गई
सागर (sagar news)। बिजली कम्पनी सागर शहर संभाग की शहर के बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिल लेनदारी 16 करोड़ से बढ़कर 22 करोड़ हो गई है। शहर संभाग को राजस्व संग्रहण के दिए गए लक्ष्य 11 करोड़ 09 लाख के विरुद्ध मात्र 2 करोड़ 42 लाख राजस्व संग्रहण ने संभाग के अधिकरियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
रविवार को भी सदर,चमेली चौक, सिविल लाइन्स और पॉवर हाउस स्थित बिल कैश कलेक्शन काउन्टर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित रहेंगे। सदर,शनीचरी,डफरिन,तिली हॉस्पिटल,और अशोक रोड फीडरों के उपभोक्ताओं की बिलों में अंकित भुगतान की नियत दिनांक 20 जून से बढ़ाकर 22 जून कर दिए जाने का निर्णय किया गया है। ताकि उपभोक्ता बिना सरचार्ज के अपने बिजली बिल जमा करा सकें।
इस बीच बिजली कंपनी ने बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बकाया बिल वसूली अभियान के तहत शहर के 15 लाख से अधिक राशि के 120 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए हैं।
बिजली कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि शहर के कन्टेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर सभी उपभोक्ताओं को रीडिंग वाले बिल पहुंचाए जा चुके हैं। लॉक डाउन के कारण राज्य शासन के द्वारा बिजली बिलों के लिए घोषित राहत और छूट का लाभ उपभोक्ताओं को भेजे गए बिलों में दे दिया गया है।
कार्यपालन अभियंता एस.के.सिन्हा ने बिजली बिल बकायादारों से बिजली बिल जमा कराये जाने की अपील की है। वसूली अभियान के तहत आने वाले सप्ताह से बकायादार विद्युत कनेक्शनों को काटने की तैयारी तेज करने की बात कही है।