कोरोना वायरस के विभिन्न वेरिएंट के संदर्भ में बीएमसी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस कम वर्कशॉप

bmc

सागर (sagarnews.com)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को प्रातः 9 बजे से सीएमई कम वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-प्रदेश के वरिष्ठ चिकित्सक अपना ज्ञान साझा करेंगे।

वर्कशॉप में कोरोनावायरस के अभी तक आए और भविष्य में आने की संभावना वाले वैरिएंट से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी। सुबह 9 से दोपहर एक बजे ऑनलाइन और ऑफलाइन कॉन्फ्रेंस होगी और एक बजे से लेकर के 5 बजे शाम तक वर्कशॉप आयोजित की जा रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेंडिकल शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कमिश्नर मुकेश शुक्ला, डॉ आर एस वर्मा डीन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, डॉ.एसके पीपल मेडिकल सुपरीटेंडेंट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, डॉ.सुरेश बौद्ध सीएमएचओ, डॉक्टर ज्योति चौहान सिविल सर्जन एवं आई एम ए प्रेसिडेंट डॉक्टर राजेंद्र चौउदा आईएमए सागर प्रेसिडेंट शामिल होंगे।

यह सीएमई कम वर्कशॉप डिपार्टमेंट ऑफ पलमोनरी मेडिसिन एवं डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी बुंदेलखंड गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. ताल्हा साद एचओडी एवं सह प्राध्यापक डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर सुमित रावत एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021