सागर (sagarnews.com)। मालथौन क्षेत्र की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताटों ने परियोजना अधिकारी पर भ्रष्टाचार और पैसों के लेनदेन का गंभीर आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि परियोजना अधिकारी पद का दुरूपयोग कर मनमानी, बेवजह परेशान करने और कार्यकर्ताओं को धमकातीं हैं। कार्यकर्ताओं ने जिला परियोजना अधिकारी रचना बुधौलिया को ज्ञापन सौंपते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की। जिला परियोजना अधिकारी ने मौके पर ही सभी कार्यकर्ताओं के बयान दर्ज किए व जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि ढाबरी ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ कार्यकर्ता दयाबाई वासुदेव 8 फरवरी को मोटर साइकिल से गिर गई थीं, जिनकी कमर में गंभीर चोट है। उनकी इसी दिन टीकाकरण कार्य में ड्यूटी लगी थी। कमर में चोट आने के बाद दया बाई ने परियोजना अधिकारी को तत्काल सूचना दी, लेकिन उन्होंने दयाबाई को सेवा से पृथक करने का आदेश भेज दिया।
इसी तरह अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि अधिकारी रुपए की डिमांड करतीं हैं। इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की संभागीय अध्यक्ष लीला शर्मा का कहना है कि सभी कार्यकताएं एकजुट होकर जिला परियोजना अधिकारी के पास पहुंची हैंं। हमने सेवा से पृथक की गई दयाबाई को बहाली करने व मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए मालथौन परियोजना अधिकारी को वहां से अलग करने की मांग की है।
अधिकारी ने तत्काल सभी के बयान लिए। इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021