सागर (sagarnews.com)। शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर युवकों से ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शिक्षा विभाग में कार्यरत एक बाबू ने क्षेत्र के दर्जनों युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा दिया और मोटी रकम ऐंठ ली। लोगों को अपने जाल में फंसाकर बाबू नकली ज्वाइनिंग लेटर भी देता था। गोपालगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त 24 वर्षीय जोवद पिता मुहीम खान ने गोपालगंज थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी डीईओ कार्यालय में कार्यरत बाबू पवन रजक से 3 महिने पहले उसकी मुलाकात हुई थी। आरोपी ने उसे अपनी बातों में लिया फिर उसे शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। ठग ने कहा कि अधिकारियों के लिए कुछ पैसे खर्च होंगे, जिसके बाद पीडि़त ने उसे 13 हजार की रकम दे दी।
इसके बाद बाबू ने जावेद पिता मुहीम खान को नकली ज्वाइनिंग लेटर दिया और कहा कि एमएलबी क्रमांक 2 में ज्वाइनिंग ले लेना। जब जावेद पिता मुहीम खान ज्वाइंनिंग लेटर लेकर एमएलबी स्कूल क्रमांक 2 गया तो वहां शिक्षकों ने बताया कि आपको ठगा गया है, ये ज्वाइनिंग लेटर नकली है।
जब पीडि़त ने पड़ताल की तो पता चला कि क्षेत्र के कई लोगों को आरोपी पवन रजक ने चूना लगाया है। शातिर पवन रजक ने तालिफ खान, विवेक रैकवार, राघवेंद्र सहित दर्जनों लोगों को शिकार बनाया है। पुलिस ने आरोपी पवन रजक के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य पीडि़तों के बयान ले रही है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021