सागर (dailyhindinews.com)। सागर विधान सभा क्षेत्र में विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधायक कप खेल महोत्सव 2022 का विधिवत शुभारंभ पीली कोठी के बाजू में स्थित वाल्सल्य खेल मैदान में किया गया।
खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या हिस्सा लिया। खेल महोत्सव में विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें कबड्डी, बॉलीबाल, कुश्ती, बैडमिंटन, शतरंज, तैराकी, कूडो, ताईक्वांडो, टेबिल टेनिस, बास्केटबॉल आदि शामिल है। अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सभी खेलों की औपचारिक शुरुआत हुई।
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक बहुत बड़े खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खेल महोत्सव में भाग लेने वाले खिलाडि़यों के लिये यह अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, भाजपा सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों ने संबोधित किया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। नगरवासियों ने इस खेल महोत्सव में शामिल होकर खेलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं विभिन्न खेलों का लुप्त उठाया।
बास्केटबॉल – स्कूल बालक वर्ग में खेले गये मैच- 1. वात्सल्य स्कूल एवं जैन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें जैन पब्लिक स्कूल विजेता रहा। 2. केवी-2 एवं तक्षशिला के बीच खेले गये मैच में केवी-2 विजेता रही। 3. अभ्योदय एवं आवासीय विद्यालय के बीच खेले मैच में अभ्योदय की टीम विजेता रही। 4. इम्मानुअल स्कूल एवं एम.आर.सी. के बीच खेले गये मैच में इम्मानुअल स्कूल की टीम विजेता रही।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021