सागर (sagarnews.com)। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राम जन्मोत्सव के अवसर पर निवाड़ी जिले के ओरछा में विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने ओरछा के गौरव दिवस, विकास पर्व पर 1 अरब 54 करोड़ 79 लाख लागत के विकास कार्यों की आधारषिला रखी एवं लोकार्पण किया।
ओरछा सहित निवाड़ी जिले के विकास की श्रृंखला में 535 कार्यों की विकास गंगा का सीएम श्री चौहान ने लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इसमें निवाड़ी जिले के 3127.51 लाख लागत के 12 सामुदायिक कार्यों और 11545.24 लाख लागत के 131 समुदायमूलक कार्यों की आधार शिला शामिल है तथा 807.11 लाख लागत के 392 हितग्राही मूलक कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार डॉ वीरेन्द्र कुमार, लोकनिर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया विधायकगण अनिल जैन, डॉ षिषुपाल यादव, राहुल लोधी एवं कमिष्नर मुकेष कुमार शुक्ला, आईजी अनुराग, डीआईजी विवेकराज सिंह, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंषी, एसपी टीके विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थिति थे।
राम नवमी पर ओरछा का गौरव दिवस मनाया गया और नगर में दीपोत्सव के रूप में 5 लाख दिए प्रज्ज्वलित किये गए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा के गौरव दिवस एवं विकास पर्व को संबोधित करते हुए कहा कि ओरछा में किसी और को नही केवल राम राजा की सरकार है।
चौहान ने ओरछा को पवित्र नगरी घोषित करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि आमलोग भी पवित्र नगरी की भावना को अपने जीवन मे अंगीकार करें। नशे से मुक्त रहने का संकल्प लें और पर्यावरण को शुद्ध रखें। पौधे लगाएं, बेटी और नारी शक्ति का सम्मान करें। शहर को साफ सुथरा रखें।
उन्होंने विकास कार्यों की चर्चा नहीं करते हुए सम्पूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण दो कार्यों ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन और केन-बेतवा नदियों को जोड़कर बुंदेलखंड क्षेत्र के 20 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई और 41 लाख लोगों को पीने के पानी सुविधा मुहैया होगी।
योजना पूर्ण होने पर 44 हजार 400 करोड़ की राषि खर्च होगी। इस महत्वपूर्ण योजना को स्वीकृत कराने में पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा योजना के पूर्ण होने से बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर और जनता को तकदीर बदल जाएगी।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुझे खुषी हो रही है कि मप्र सरकार ने बुंदेलखण्ड क्षेत्र मे बहुत काम किये हैं। उन्होंने कहा कि ओरछा नगरी 5 लाख दीपोत्सव से जगमगायेगी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021