सागर (sagar news)। बिना मास्क पहन कर घूमने वालों के लिए बेहतर होगा कि वे मास्क पहनने की आदत डाल लें क्यों कि ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई का डंडा रुकने वाला नहीं है। अपनी और दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने वालों पर जुर्माने का चाबुक चलता रहेगा।
नगर निगम के कमिश्नर आरपी अहिरवार ने बताया कि शहर में एक मेडिकल स्टोर पर बगैर मास्क पहने काम करने वाले कर्मचारियों पर भी जुर्मान किया गया। निगम के अमले ने बाजार में बगैर मास्क लगाए घूमने वालों पर भी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई अब और तेज की जाएगी। बेहतर होगा कि सभी लोग घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की आदत डाल लें।
कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर आरपी अहिरवार निगम के राजस्व विभाग और पुलिस के सहयोग से खुद इस कार्रवाई को नेतृत्व कर रहे हैं। बिना मास्क पहने मिलने वाले को 100 रुपए का जुर्माना देना पड़ता है और 11 रुपए लेकर उसे मौके पर ही मास्क दिया जाता है।