प्रत्येक विकासखंड में 10 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड तैयार करें, समय सीमा पत्रों की बैठक संपन्न
सागर (sagar news)। किल कोरोना सर्वे का डाटा प्रतिदिन सार्थक एप्प पर दर्ज हो साथ ही प्रत्येक विकास खंड पर 110 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए जाए। कलेक्टर दीपक सिंह ने बुधवार को आयोजित समय सीमा बैठक में यह निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, समस्त एसडीएम एवं समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आज से प्रारंभ हो रहा किल कोरोना सर्वे का डाटा प्रतिदिन सार्थक एप्प पर दर्ज किया जावे एवं जिसकी जानकारी जिला स्तर से प्रांतीय स्तर तक प्रतिदिन भेजी जाए। उन्होंने प्रत्येक विकासखंड में 10 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आरआरटी टीम की तर्ज पर सभी ब्लाकों में मेडिकल मोबाइल यूनिट टीम के गठन करने के निर्देश दिए साथ ही प्रत्येक टीम में एक एक डॉक्टर को तैनात करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि एमएमयू टीम के परीक्षण के उपरांत यदि व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित पाया जाता है तो उसको तत्काल जिला स्तर पर बनाए गए आइसोलेशन सेंटरों पर भर्ती किया जाए। उसकी कोरोना जांच कराई जाए। यदि व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है उसको तत्काल बीएमसी में भर्ती कराया जाए।
कलेक्टर ने सुनी जन समस्याएं
कलेक्टर ने बुधवार को समय सीमा बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट चेंबर के सामने बैठे दूरदराज से आए ग्रामीणों एवं अन्य व्यक्तियों की जन समस्याएं सुनी एवं निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त लोगों से आह्वान किया कि वह संबंधित एसडीएम से अपने प्रकरणों का निराकरण कराएं। यदि नहीं होता है तो वह मुझे तत्काल इसकी सूचना मोबाइल नंबर दें। सागर जिले को समस्या मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं।