सागर (sagar news)। कलेक्टर दीपक सिंह ने बुधवार को बीना में किल कोरोना सर्वे दलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अमृता गर्ग तहसीलदार संजय जैन, बीएमओ संजीव अग्रवाल, सीईओ आशीष जोशी सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर सिंह ने वीर सावरकर वार्ड के कुछ घरों में पहुंचे और सर्वे के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वे दल से पूछा कि क्या-क्या करना है उनके द्वारा बताया गया कि किल कोरोना सर्वे में सर्दी, खांसी, बुखार के साथ-साथ चार अन्य जांच में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण का भी परीक्षण कराया किया जा रहा है।
बीएमओ डॉ संजीव अग्रवाल ने बताया कि बीना शहर के साथ एवं ग्रामीण के लिए 20 दलों का गठन किया गया है। जिसमें एएनएम आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को संलग्न किया गया है। कलेक्टर ने वीर सावरकर वार्ड में चल रहे सर्वे में सभी का परिचय लेते हुए निर्देश दिए कि पहले अपनी सुरक्षा करें उसके पश्चात स्वास्थ्य परीक्षण करें।
उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को भी निर्देश दिए कि सर्वे के साथ अपना स्वच्छता सर्वे भी प्रारंभ करें। जिससे सफाई अभियान निरंतर जारी रहे । उन्होंने निर्देश दिए कि किल कोरोना सर्वे में जागरूकता के लिए जागरूकता दल का भी गठन कर परीक्षण दल के साथ चलने के निर्देश दिए।