राजघाट बांध का निरीक्षण करने पहुंचे निगम आयुक्त, जलशोधन में सावधानी के निर्देश

rajghat-dam

सागर. लगातार बारिश के कारण शहर को पेयजल सप्‍लाई करने वाले राजघाट बाध में अंतर्वाह तेजी से बढ़ रहा है। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने गुरुवार को राजघाट जाकर स्थिति का आंकलन किया और वहां तैनात अमले को दिशा निर्देश दिए।

निगम आयुक्त ने इंटकवेल से बांध में पानी के भराव की स्थिति को देखा और कर्मचारियों से व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी ली। बारिश के कारण पानी में अशुद्धियों की मात्रा बढ़ने के मद्देनजर उन्होंने रॉ वॉटर ट्रीटमेंट प्‍लांट में काम करने वाले कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बारिश को देखते पूरी सावधानी के साथ पानी का ट्रीटमेंट किया जाए। उन्‍होंने जल शुद्धीकरण कार्य की सतत निगरानी और पूरी सावधानी से करने के निर्देश दिए और कहा कि सप्‍लाई को पूरा ध्‍यान रखें।

निगमायुक्त ने राजघाट चौराहे पर निर्माण एजेंसी द्वारा खोदी गई रोड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माणस्‍थल पर सुरक्षा के पर्यापत उपाय करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने निर्माणस्‍थल के चारों ओर बेरिकेडिंग करने या लाल फीता बांधने के निर्देश दिए ताकि आम लोग वहां से सुरक्षित आवागमन कर सकें।

इसके अलावा निगमायुक्त ने न्यू आरटीओ कार्यालय के पास बने न्यू बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्‍होंने सागर झील की जलकुंभी निकालने के निर्देश दिए और निगम स्टेडियम के सामने नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →