सागर (sagar news)। सुरखी विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया।
पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि सुरखी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री एवं सुरखी के पूर्व विधायक गोविंद सिंह राजपूत एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया से चर्चा की एवं दिशा निर्देश दिए।
पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि सुरखी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियां जोरों पर है उपचुनाव में सुरखी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी। संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने यह जानकारी दी।