सागर (sagar news)। मानसून की लगतार बारिश (monsoon rain in Sagar) के चलते शहर की लाइफ लाइन कहलाने वाला राजघाट बांध (Rajghat Dam) अब अपनी क्षमता तक भर गया है। शुक्रवार को डैम ओवरफ्लो (Rajhat Dam Overflow) होता देखा गया। चूंकि अभी तक इसके दरवाजे नहीं लगाए गए हैं, इसलिए बारिश के दौरान हर साल लाखों करोडों टीएमसी पानी बहकर चला जाता है।
राजघाट बांध शहर की पेयजल की मांग पूरी करता है। बारिश के दौरान इसके भरने का मतलब गार्मियों के मौसम में पानी की कमी नहीं होना है। हालांकि चिंता का एक विषय यह हो सकता है कि पूरे जिले में अभी तक सबसे कम वर्षा सागर में ही हुई है।
सागर जिले में इस वर्ष अब तक 631.9 मिमी औसत वर्षा हुई है। अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से आज तक राहतगढ़ केन्द्र पर सर्वाधिक 889 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 863.3 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी।
जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में 1 जून से आज दिनांक तक सागर केन्द्र में 445.7 मिमी, जैसीनगर में 494.4, राहतगढ में 889, बीना में 810.6, खुरई में 789.4, मालथौन में 591.6, बण्डा में 638, शाहगढ़ में 442.7, गढ़ाकोटा में 584, रहली में 796.8, देवरी में 555. तथा केसली में 546 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
देखें राजघाट बांध का लेटेस्ट वीडियो